पूर्णिया: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 तस्करों को 190 लीटर शराब के साथ पकड़ा. इस शराब को बंगाल से अररिया ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के जरिए इन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा 190 लीटर विदेशी शराब बरामद
दरअसल, पूरा मामला जिला के सदर थाना क्षेत्र का है. .यहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब अररिया लाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने सदर थाना के दमका चौक पर नाकाबंदी की. इस नाकाबंदी में पुलिस ने इनोवा गाड़ी को रोका. वहीं पुलिस को देख अपराधी फरार होने लगे. लेकिन पुलिस को चकमा देने में तश्कर कामयाब नहीं हो पाये. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी की तो उसमें 190 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ.
विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार. पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस ने तस्करों से पूछताछ की तो पता चला ये शराब बंगाल से लाया गया है. वहीं इसको अररिया जिला के रानीगंज ले जाया जा रहा था. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने कहा अगर इसमें किसी और का भी नाम सामने आता है तो उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.