पूर्णियाः भवानीपुर थाना क्षेत्र के डुमरी दियारा में मक्के की हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए लुटेरों के साथ ट्रैक्टर भी बरामद कर लिये हैं.
मक्का लूट मामले में पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर भी जब्त - bihar news
एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों का अपराधिक रिकॉर्ड है और कई थानों में लगभग 16 से भी अधिक मामले दर्ज हैं.
अपराधियों पर 16 से भी अधिक मामले दर्ज
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी तत्व के लोग एक साथ जमा हैं. पुलिस ने उन्हें पकड़ कर पूछताछ की तो उसने लूट में अपनी संलिप्तता बताई. साथ ही इस बात की भी जानकारी दी कि लूट का ट्रैक्टर निवास कुमार नामक सहयोगी के घर पर है. पुलिस ने निवास के घर के पास से ट्रैक्टर भी बरामद किया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों का अपराधिक रिकॉड है और विभिन्न थानों में 16 से भी अधिक मामले दर्ज हैं.
क्या है मामला
मालूम हो कि पिछले 15 मई को पूर्णिया के भवानीपुर में लुटेरों ने ट्रैक्टर पर लदे मक्का लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर वादी रंजीत यादव ने स्थानीय थाने में अज्ञात के नाम मामला दर्ज करवाया था. इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसे आज सफलता मिली.