बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः चोरी की 4 बाइक के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, रिमॉडलिंग कर बंगाल करते थे सप्लाई

एसपी ने बताया कि इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इन अपराधियों के पकड़े जाने के बाद अब शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर रोक लगने की संभावना जताई जा रही है.

तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2019, 9:05 PM IST

पूर्णियाः जलालगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी रेकी कर बाजारों और सुनसान जगहों से मोटरसाइकिल की चोरी करते थे.

मोटरसाइकिल चोरी की घटना
पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि इन दिनों पूर्णिया में मोटरसाइकिल चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी. अपराधी बाजार और अन्य जगहों पर रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. जिसके लिए पूर्णिया पुलिस ने एक टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने की योजना बनाई.

विशाल शर्मा, एसपी

पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बायसी थाना क्षेत्र से मोहम्मद इम्तियाज और जमशेद को उनके घर से दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, इन दोनों के बयान पर मोहम्मद कय्यूम को भी चोरी की दो बाइक के साथ धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि मोहम्मद कय्यूम जलालगढ़ थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल गैराज चलाता था. जहां चोरी की मोटरसाइकिल को रिमॉडलिंग कर कम कीमतों में बिना कागजात के बंगाल में बेचा करता था.

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अन्य अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी ने बताया कि इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. सभी सदस्यों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद अब शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर रोक लगने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details