बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: पुलिस ने 1530 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार - पूर्णिया समाचार

जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जांच अभियान के दौरान 1530 विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस तस्कर के साथ पूछताछ कर जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

police arrested smuggler with 1530 liters of liquor
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2020, 12:34 PM IST

पूर्णिया:जिले केजीरो माइल के समीप पुलिस ने मद्य निषेध अभियान के तहत 1530 विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए तस्कर की शराब तस्करी के बड़े सरगने से जुड़े होने की बात सामने आ रही है.
बंगाल से लाई जा रही थी शराब की खेप
शराब की खेप के साथ पकड़े गए तस्कर कुंदन कुमार सिंह बताया जा रहा है. यह तस्कर कटिहार जिले का रहने वाला है. तस्कर ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राजदरबार के लाइनर सुशांत यादव और दालकोला निवासी सोनू नाम के तस्कर के कहने पर अवैध शराब छिपाकर शहर लाया जा रहा था.
1530 लीटर विदेशी शराब बरामद
इस घटना के संबंध में बायसी डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया. इस ट्रक से 1530 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.
किस्ती जमा करने को लेकर हुई थी डील
तस्कर ने बताया कि जीरोमाइल में दूसरे चालक को ट्रक आगे ले जाने की बात तय हुई थी. तस्कर ने पुलिस को बताया कि इस काम के एवज में अच्छी रकम देने की बात तय हुई थी. आरोपी ने बताया कि वाहन की किश्ती जमा न होने के कारण मजबूरी में काम करने को राजी हो गया. वहीं तस्कर को मद्द निषेध अभियान के तहत जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details