पूर्णियाःबनमनखी थाना (Banmankhi Police Station) क्षेत्र के राजघाट वार्ड नंबर 14 से एक महिला को उसके बेटे के साथ पुलिस ने 2.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजघाट में एक घर के अंदर स्मैक का कारोबार किया जाता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपी को खदेड़ कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंःबिहार में 26 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली जाएगी: नीतीश
इन दिनों पूर्णिया पुलिस नशा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस शराब तस्करी एवं नशीली पदार्थ का कारोबार करने वाले कारोबारी पर नजर रख रही है और जैसे ही यह जानकारी मिलती है कि उक्त स्थान पर शराब या नशीली पदार्थ का कारोबार किया जा रहा है, पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचकर छापेमारी करती है.
मंगलवार को उसी क्रम में पूर्णिया के बनमनखी थाना की पुलिस को गुप्त जानकारी मिली की राजघाट वार्ड नंबर 14 में रहने वाली मीरा देवी के घर में स्मेक जैसे नशीले पदार्थ का कारोबार किया जाता है. पुलिस जब मीरा देवी के घर पहुंची तो उसे देख मीरा देवी और उसके बेटे राहुल भागने की कोशिश करने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंःलग्जरी कार में तहखाना... खचाखच भरी थी अंग्रेजी शराब, तस्करी का नायाब तरीका देख दंग रह गए अधिकारी
इसके बाद जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो वहां से 2.5 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस कारोबार में और कितने लोग शामिल हैं. अब देखना यह है कि पूछताछ के बाद पुलिस को आगे क्या सफलता मिलती है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP