पूर्णिया: जिले में भाई की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. कटिहार जिले के मनिहारी थाना के गोपालपुर अहमदाबाद गांव निवासी छतरु चौधरी की पिछले दिनों हत्या हो गई. हत्या का आरोप बड़े भाई अशोक चौधरी पर लगा. मंगलवार को जिले की सदर थाना पुलिस ने अशोक चौधरी को भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पूर्णिया: छोटे भाई की हत्या के आरोप में बड़ा भाई गिरफ्तार - भाई की हत्या
भाई की हत्या के आरोप में सदर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. कटिहार जिले के मनिहारी थाना के गोपालपुर अहमदाबाद गांव निवासी छतरु चौधरी की हत्या के आरोप में अशोक चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
शराब पीने को लेकर हुई झड़प
घटना के संदर्भ में आरोपी भाई अशोक चौधरी ने बताया कि उसका छोटा भाई छतरु शराबी था. वह शराब के नशे में घर पहुंचकर रोज परिवार वालों के साथ मारपीट करता था. मना करने पर वह किसी की बात नहीं मानता था. मृतक छतरु कुछ दिनों पहले शराब के नशे में जब घर पहुंचा तो बड़े भाई ने जब उसे शराब पीने के लिए डांटा. इसको लेकर दोनों भाईयों में झड़प शुरू हो गई. इसी दौरान अशोक ने पास में रखे लाठी से अपने छोटे भाई पर वार कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अशोक द्वारा चलाई गई लाठी छोटे भाई के सर पर लगी. जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई के मरने की बात सुन आरोपी घर से फरार हो गया. मृतक की पत्नी ने स्थानीय थाने में अपने पति के भाई को आरोपी बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पूर्णिया की सदर थाना पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार कर लिया है. भाई की हत्या के आरोप में आरोपी अशोक को जेल भेज दिया गया है.