पूर्णिया: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बहुचर्चित वृद्ध दंपत्ति गुमशुदगी कांड का पर्दाफाश कर दिया है. जांच के दौरान पुलिस ने वृद्ध दंपति को मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि अगस्त महीने से वृद्ध दंपत्ति दिनेश्वर प्रसाद सिन्हा और माया सिन्हा लापता चल रहे थे. जिसको लेकर परिजन ने थाने में केस दर्ज कराया था. जिसके करीब तीन महीने बाद पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्याकांड के मास्टरमाइंड अजित कुमार भगत को धर दबोचा है. आरोपी ने बताया कि वृद्ध दंपत्ति को उसने मौत के घाट उतार दिया है.
हत्याकांड से जुड़े राज खोले
एसपी विशाल ने कहा कि वृद्ध दंपत्ति गुमशुदगी मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही थी. जिसके बाद इस केस से जुड़ा एक अहम सुराग सामने आया कि वृद्ध दंपत्ति गाय और बछड़ा पालते थे. वहीं, पुलिस ने समीर के घर छापेमारी कर लापता गाय और बछड़ा बरामद किया. जिसके बाद समीर ने बताया कि आरोपी अजित ने बीते कुछ महीने पहले जो गाय इसे दी थी. वह उसके जमीन वाले मालिक की है. जिसे अजित ने समीर को सौंप दिया था. इसके बाद समीर ने मरंगा थाने पहुंचकर हत्याकांड से जुड़े सारे राज खोल दिए.
वृद्ध दंपत्ति गुमशुदगी कांड का पर्दाफाश लाश को बरौली पुल के नीचे फेंका
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि आरोपी अजित भगत को आनंदपुरी से छापेमारी कर धर दबोचा गया. आरोपी अजित ने पुलिस को बताया कि उसने वृद्ध दंपत्ति से एक साल के लिए उनकी जमीन लीज पर ली थी. जहां वह बकरी पालता था. साथ ही बताया कि आरोपी अजित ने दोनों लाश को बरौली पुल के नीचे फेंक दिया.