पूर्णियाः जिले में पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. सात गोदामों में लूट और डकैती करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने डकैतों के पास से एक ट्रक, एक देशी कट्टा और शटर काटने वाले कटर के साथ बोरी उठाने वाला हुक भी बरामद किया है. अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे, जिसके पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
पूर्णियाः गोदामों में अनाज लूट और डकैती करने वाले 7 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - police arrested criminals in purnea
पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग जब रेकी करते थे, तो सबसे पहले उन गोदामों को टारगेट में लेते थे. जिस गोदाम में सुरक्षा गार्ड नहीं होते थे और न सीसीटीवी कैमरे लगे होते थे.
पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
जिले में मक्का के गोदामों में डकैती, लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक मिनी ट्रक, एक देसी कट्टा, कारतूस, ग्रिल काटने वाला कटर, बोरा खींचने वाला हुक और छह मोबाइल फोन बरामद किया. पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सदर थाना क्षेत्र में गोदामों के शटर काट उनमें रखे मक्के की लूट की घटना बढ़ी हुई थी. जिसके लिए प्रशासन ने एक टीम गठित की थी. जिसमें छानबीन के दौरान पता चला कि एक गिरोह है. जो NH-57 पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. घटना होने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
माल लोड कर फरार हो जाते थे अपराधी
पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग जब रेकी करते थे, तो सबसे पहले उन गोदामों को टारगेट में लेते थे. जिस गोदाम में सुरक्षा गार्ड नहीं होते थे और न सीसीटीवी कैमरे लगे होते थे. अगर किसी गोदाम में गार्ड रहते भी थे, तो उसे बंधक बना लेते थे और अपने पास रखे ट्रक को गोदाम के अंदर ले जाकर माल लोड कर फरार हो जाते थे. फिर अनाज को किसी बड़े व्यापारी को बेच देते थे. इस गिरोह का मुख्य अपराधी जिब्राइल है, जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.