पूर्णिया में जहरीला सांप रसेल वाइपर मिला पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper Snake) मिलने से लोगों में दहशत फैल गई. शहर के महानंदा कॉलोनी में खतरनाक सांप रसेल वाइपर मिला है. दुर्लभ प्रजाति की खतरनाक व जहरीले सांप को मंगलवार को लोगों ने देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. वन विभाग ने एक टीम को भेज काफी मशक्कत के बाद खतरनाक सांप को रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम टीम सांप को लेकर अपने साथ चली गई. सांप को पकड़ने वाले युवक पिंटू ने बताया कि वे किसी काम में मशगूल थे, तभी उनकी नजर सांप पर पड़ी.
यह भी पढ़ेंःकोबरा सांप के साथ स्टंट करना पड़ा महंगा, युवा सपेरे की गई जान
क्या होता है रसेल वाइपरःरसेल वाइपर भारत का सबसे जहरीला सांप है. इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि इसके डसते ही पीड़ित की एक घंटे में मौत हो जाती है. भारत में सांप डसने से मौत सबसे अधिक रसेल वाइपर से होती है. इस सांप में होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है, जो इंसान के शरीर में मिलते ही रक्त को थक्का बना देता है. जिस कारण इंसान की मौत हो जाती. यह सांप काफी खतरनाक माना जाता है.
सांप के डसने पर मौत तयः सरेल वाइपर एक जहरीला सांप माना जाता है. इसके डसने से इंसान ज्यादा से ज्यादा एक घंटे तक जिंदा रह सकता है. अगर समय में इलाज नहीं मिला तो उसकी मौत हो सकती है. रसेल वाइपर के काटने से इंसान के मुंह से खून निकलने लगता है. पूरे शरीर में खून जम जाता है, जिस कारण उसकी मौत हो जाती है. इसलिए इसके डसते ही तुंरत अस्पताल ले जाना जरूरी होता है.
सरेल वाइपर को कैसे पहचानेंः यह सांप लगभग तीन फीट का होता है, जो अजगर की तरह दिखाई देता है. इसके स्किन पर गोल गोल जमकीले धब्बे बने होते हैं. यह सांप जब बिल से बाहर आता है तो इसकी तेज आवाज होती है. यह जोर-जोर से फुफकारता है. यह एक बार अगर डस लिया तो इंसान के शरीर में 250 ग्राम जहर छोड़ता है, जो शरीर में फैल जाता है. इंसान के शरीर में खून को जमा देता है, जिससे इंसान की मौत हो जाती है.