पूर्णियाः जिले के रघुवंश नगर थाना के नाथपुर रगड़ा के समीप पिकअप वैन और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार भानु मुनि नामक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पिकअप वैन और बाइक की टक्कर
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया की भानु अपने घर लक्ष्मीपुर विशरिया से बाइक से सामान लाने निकला था. घर से बाजार की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है. जैसे ही मृतक नाथपुर रगड़ा के समीप पहुंचा. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे भानु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.