पूर्णिया:जिले में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. व्यक्ति कटिहार से पुर्णिया अपने ससुराल मोटरसाइकिल से अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने जा रहा था. तभी पुर्णिया से 5 किलोमीटर पहले ही एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी.
पूर्णिया: शादी की पहली सालगिरह मनाने ससुराल जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत - पूर्णिया में सड़क हादसा
मृतक के परिजन ने बताया कि नंदलाल सुबह 5 बजे ही अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल जाने के लिए निकला था. पत्नी मायके में थी. ऐसे में उसने अपनी पत्नी को फोन से उसके आने की जानकारी दी थी.
अस्पताल ले जाने क्रम में हुई मौत
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद व्यक्ति को फौरन पुर्णिया सदर अस्पताल ले आया गया. जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया. व्यक्ति कटिहार के फलका गांव का रहने वाला नंद लाल था.
घर में मचा कोहराम..
घटना की जानकारी मिलने के बाद घर और ससुराल में कोहराम मच गया. ऐसे में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मृतक के परिजन ने बताया कि नंदलाल अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने ससुराल के लिए सुबह 5 बजे घर से निकला था. पत्नी मायके में थी. ऐसे में उसने अपनी पत्नी को फोन से उसके आने की जानकारी दी थी.