पूर्णिया: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसको लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. इसका असर आस्था पर भी देखने को मिल रहा है. जिले के लोग अपने-अपने घरों में ही राम नवमी के मौके पर पूजा की.
पूर्णिया में लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूक हैं. राम नवमी के मौके पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखे. लोगों ने इस मौके पर घरों में पूजा-अर्चना की. लोग मंदिरों में नहीं गए. भीड़ से बच कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए.
पूर्णिया: रामनवमी पर दिखा सोशल डिस्टेंस, लोगों ने की घरों में पूजा
चैत्र नवरात्र के रामनवमी के पूजा के संबंध में पुरोहित ने बताया कि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ मंदिर को बंद किया गया है. श्रद्धालु मंदिरों में न जाकर, घर में ही पूजा कर रहे हैं.
पूर्णिया
'श्रद्धालु भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक हैं'
जिले के लोग पूजा स्थल पर परिवार के सदस्यों की भीड़ नहीं जुटने दिया. चैत्र नवरात्र के रामनवमी के पूजा के संबंध में पुरोहित ने बताया कि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ मंदिरों को बंद किया गया है. श्रद्धालु मंदिरों में पूजा न कर, घर में ही पूजा कर रहे हैं. श्रद्धालु भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक हैं.
Last Updated : Apr 2, 2020, 8:29 PM IST