पटना: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सरकार का सपना है. लेकिन शहर के हुलास बिहार कॉलोनी में लोग जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. वहां के लोगों का कहना है कि नगर निगम टैक्स तो लेता है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं करता है.
पटना: जलजमाव से लोग परेशान, नारकीय जीवन जीने को हैं मजूबर - bihar news
हुलास बिहार कॉलोनी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. स्थानीय लोग जब नगर पार्षद से कम्प्लेन करते हैं तो वो उनके पास कोई जवाब नहीं होता है.
लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
हुलास बिहार कॉलोनी में 10000 से ज्यादा आबादी है. स्थानियों का कहना है कि नगर निगम टैक्स तो लेता है. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं करता है. कई महीनों से कॉलोनी के सभी लोग जलजमाव से परेशान हो गए हैं. लेकिन अधिकारी शिकायत करने पर भी एक नहीं सुनते हैं. अब तो जलजमाव के चलते पानी से बदबू भी आने लगी है. घर के लोग बीमार पड़ने लगे हैं और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
नारकीय जीवन जीने को मजबूर
इस कॅालोनी के नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं. जलजमाव के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है. ये कॉलोनी पटना के वार्ड नंबर 10 में स्थित है. नगर पार्षद से स्थानीय जब कम्प्लेन करते हैं तो वो उसका कोई उपाय नहीं बताता है.