पूर्णिया:जिले में ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. एकाएक बढ़ी कनकनी और शीतलहर के कारण शुक्रवार को जिलेवासी ठिठुरते दिखाई दिए. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के पास जमा रहे. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घण्टे तक लोगों को ठंड से राहत के कोई आसार नहीं है. इतनी ठंड के बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
बता दें कि हिमालय के पहाड़ों से टकराकर आ रही बर्फीली हवा के कारण तापमान हर दिन कम हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से जूझना होगा. वहीं, इस शीतलहर और कनकनी से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के पास डटे रहते हैं.