पूर्णिया: जहां एक ओर प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना जैसी अक्रामक महामारी को लेकर लॉकडाउन किया गया है वहीं दूसरी ओर लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे देखते हुए जरूरत का सामान भी मुहैया कराया गया है, लेकिन लोग सोशल डिसटेंसिंग मेंटेन करने की अपील को ताख पर रखकर सामान खरीदने भीड़ में जुट रहे हैं.
कोरोना की गिरफ्त में देश
पूरा देश कोरोना वायरस की गिरफ्त में है और उभरने की कोशिश से जूझ रहा है. इस बीच इस वायरस को रोकने के लिए सरकार की तरफ कई हथकंडे उपाय जा रहे हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण और असरदार सोशल डिस्टेंसिंग को बताया गया है. लोगों को लॉकडाउन किया गया है ताकि यह संक्रमण तीसरे स्टेज में न चला जाए.
साफ-सफाई को लेकर रहें सतर्क
लॉकडाउन के साथ ही सरकार ने भी सुनिश्चित किया है कि नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इसके लिए दैनिक आवश्यक्ताओं से जुड़ी वस्तुएं और दुकानें खुली रखने की बात कही है. डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों के अनुसार सावधानी हाइजीन मेंटेन करने की हिदायत की गई है.
इन बातों का रखें ख्याल
लोगों से आग्रह किया गया है कि इस वायरस को अपने शरीर में प्रवेश करने से रोकने के लिए एक-दूसरे से 2-3 फीट की दूरी बनाकर रहें. अगर आप किसी प्रकार की सामग्री लेने दुकान में भी खड़े हैं तो वहां भी इस बात का ख्याल रखें और लाइन लगाकर खड़े हों. मगर लोग इस सलाह की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
एक-दूसरे पर चढ़े नजर आए ग्राहक
पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित एक दवा दुकान में लोग दवा लेने के लिए एक-दूसरे पर चढ़े नजर आए. वहीं इस बारे में दुकानदार से जब पूछा गया तो उसने कहा कि हम लगातार लोगों से दूरी बनाकर खड़े होने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं.
तीसरे चरण में पहुंचा वायरस मचेगा हाहाकार
बता दें कि यह साफ कहा चुका है कि तेजी से फैलने वाले इस खतरनाक वायरस को दूसरे स्टेज पर ही रोकना होगा. यह महामारी तीसरे चरण में पहुंची तो तबाही मचा सकती है. दुनिया के कई बड़े और शक्तिशाली देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. भारत भी इससे लड़ रहा है. वहीं, लोग सरकारी दिशा-निर्देशों को न मानकर इस वायरस को न्यौता देते नजर आ रहे हैं.