पूर्णिया: मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. वहीं बिहार के पूर्णिया ( Purnea ) शहर के एक वार्ड के लोगों के लिए बारिश परेशानी का सबब बन गया है. नगर निगम (Purnia Nagar Nigam) के वार्ड नंबर 24 में पिछले कई दिनों से जलजमाव (Water Logging) है. लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. परेशान मोहल्ले के लोगों ने सांसद, विधायक, मेयर समेत स्थानीय वार्ड पार्षद के लापता होने का पोस्टर दीवार पर लगादिया है. वहीं अब मोहल्ले के लोग खुद जलजमाव से निपटने की कवायद में जुट गये हैं.
Purnia News: जलजमाव से नहीं मिला छुटकारा तो लोगों ने MP-MLA के लापता होने के चिपकाये पोस्टर
पूर्णिया नगर निगम के वार्ड नंबर-24 के निवासी जलजमाव से मजबूर हो गये हैं. नाराज लोगों ने मोहल्ले में 'MP-MLA लापता है' का पोस्टर लगा दिया है. पढ़ें पूरी खबर
जलजमाव से स्थिति नारकीय
शहर के वार्ड नंबर-24 के लोगों ने बताया कि यहां के सांसद, विधायक एवं वार्ड पार्षद को अपना बहुमूल्य वोट इसलिए दिया कि वे हमारी समस्या का समाधान करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. बारिश के मौसम में वार्ड में जलजमाव इतना हो जाता है कि स्थिति नारकीय हो जाती है. शिकायत लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जाते हैं, मगर समाधान करने के लिए न तो कोई पहल करते हैं और ना ही इस वार्ड में फिर दोबारा आते हैं.
चंदा कर मोहल्लेवासियों ने खुद संभाला मोर्चा
जलजमाव से अजीज होकर लोगों ने अब खुद इस समस्या से निजात पाने की ठान ली है. लोगों ने चंदा कर खुद सड़क की भराई का कार्य चालू कर दिया है. खुद आपस में मिलजुल कर जल जमाव से निपटने के लिए सड़क पर उतकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं नाराज लोगों ने अपने वार्ड में पूर्णिया सांसद, विधायक, वार्ड पार्षद के लापता होने का पोस्टर चिपका दिया है. वहीं इस मसले को लेकर ईटीवी भारत ने जनप्रतिनिधियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका.