बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की जनता भविष्य के बारे में नहीं सोचती: पप्पू यादव - महापर्व के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया. घाट पर अर्घ्य देने पहुंचे जाप अध्यक्ष ने चुनाव में हार पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भविष्य के बारे में नहीं सोचती है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Nov 21, 2020, 2:57 PM IST

पूर्णिया: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिए जाने के साथ ही 4 दिवसीय महापर्व छठ का समापन हो गया. पूर्णिया में 290 छठ घाटों पर इसे लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई थी. इसी क्रम में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव छठव्रतियों का आशीर्वाद लेने छठ घाटों तक पंहुचे. उन्होंने पक्की तालाब छठ घाट पंहुचकर छठ व्रतियों और उनके परिवार वालों से मुलाकात की.

'जनता को भविष्य की चिंता नहीं'
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि छठ बिहार का सबसे प्रमुख पर्व है. इस पर्व में जनता महापर्व के साथ राजनीतिक और प्रशासनिक छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अपने और अपने भविष्य की चिंता नहीं है. साथ ही कहा कि चुनाव में बूथों पर सैनिटाइजर और मास्क सहित कई व्यवस्थाएं की गई थी. लेकिन छठ जैसे प्रमुख पर्व पर सरकार ने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया, जो बिहार के साथ नाइंसाफी है. जाप संरक्षक ने कहा कि सरकार को जनता से नहीं तो कम से कम भगवान से डरना चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार में जन्म लेना गर्व की बात'
वहीं, इस बाबत जिले की जनता को छठ महाव्रत की शुभकामनाएं देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि छठ घाटों पर आस्था का अद्भुत संगम विश्व के लिए सौहार्दता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बिहार में जन्म लेने हर किसी के लिए बड़े गर्व की बात है. ऐसे में महान पर्व का भागीदार बनने के लिए वह हर साल प्रमुख छठ घाटों पर छठव्रतियों के पास पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details