पूर्णियाः जानकीनगर में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और ट्रेन की संख्या बढ़ाने की मांग(People Demand For Train Stoppage At Jankinagar Station) को लेकर हजारों लोगों ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इस चक्का जाम में न सिर्फ ग्रामीण पुरुष बल्कि महिलाएं भी मौजूद रहीं. इस दौरान नाराज ग्रामीणों (Villagers Protest In Purnea) ने अपनी मांग के समर्थन में घंटों प्रदर्शन किया. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्री का पैर फिसला, रेल पुलिस ने बचाई जान
ट्रेन के ठहराव की मांगः ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के कारण तकरीबन 3 घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित रही. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां जब 2008 में बाढ़ आई थी तो उससे पहले जितनी भी ट्रेनें उधर से चलती थी सभी का ठहराव जानकीनगर स्टेशन पर था. लेकिन अब जब बाढ़ के बाद 2016 से ट्रेन चलना शुरु हुई है, तब से जानकीनगर स्टेशन पर किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.