पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस का अवैध वसूली का खेल धड़ल्ले से जारी है. घूसखोरी कर कानून के ये रखवाले खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. डिपार्टमेंट भी अब इन घूसखोर जवानों से परेशान है. ताजा घटना में रविवार को पुलिस की अवैध वसूली की लत ने एक युवक की जान (death of youth in Purnea) ले ली. पूरा मामला जिले के बायसी थाने के भोड़ा पुल चौक का है. बताया जा रहा है कि मृतक शंकर बलिया से मिलीकटोला हाट मवेशी बेचने जा था, तभी मौके पर तैनात पुलिस के चौकीदार गाड़ी में मवेशी ले जाने के एवज में रुपए की डिमांड करने लगे.
ये भी पढ़ें-VIDEO: वसूली के चक्कर में बांका पुलिस ने लांघी 'सीमा'.. भागलपुर में कर रहे थे उगाही, ऐसे हुआ खुलासा
घूसखोर पुलिस ने युवक की ली जान:घटना के समय मृतक के साथ मौजूद उसके बड़े भाई ने बताया कि पुलिस के चौकीदार ने 100 रुपए की मांग की पर ड्राइवर ने 80 रुपए थमाया. इसके बाद महज 20 रुपए को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई. जिससे ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी खाई में जा गिरी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, तीन-चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.