पूर्णियाः कोरोना वायरस को लेकर पीएम ने पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है. इस लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से हर गरीब मजदूरों के खातों में पैसे डाले जा रहे हैं. जन धन खाते में आई राशि की जानकारी मिलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का हुजुम बैंकों के पास उमड़ पड़ा. लोग सोशल डिस्टैनसिंग का पालन नहीं कर रहे है.
पूर्णियाः सोशल डिस्टेंसिंग का लोग नहीं कर रहे पालन, बैंक पर उमड़ी लोगों की भीड़ - people are not following social distancing in purnea
जन धन खाते की राशि निकालने के लिए ये भीड़ पूर्णिया के रानीपतरा में देखने को मिल रही है. लोग को इस बात की परवाह नहीं है कि इनकी ये भीड़ से लोग कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो सकते है.
21 दिन का लॉक डाउन
जन धन खाते की राशि निकालने के लिए ये भीड़ पूर्णिया के रानीपतरा में देखने को मिल रही है. लोग को इस बात की परवाह नहीं है कि वे कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो सकते हैं.
लोग सोशल डिस्टेंस का नहीं कर रहे पालन
इस बाबत पूछे जाने पर ग्राहक बताते हैं कि हमने तो डिस्टेंस बना रखा था. मगर पीछे वाले धक्का मुक्की कर एक दूसरे में सट जाते हैं. वहीं, कुछ महिलाएं बताती है कि इस भीड़ की वजह से उन्हें चार-पांच दिन बिना पैसे के ही लौटना पड़ गया था. इसलिए आज पैसे लेकर ही जाएंगे. वहीं बैंक कर्मी की माने तो जब तक पुलिस वाले रहते हैं तब तक ये सोशल डिस्टेंस को मानते हैं. पर जाते ही ये लोग लापरवाही करते दिखते हैं.