पूर्णिया:कोरोना काल को लेकर जारी प्रशासन के आदेशों का लोग पालन कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में ही कलश स्थापना कर पूजा-पाठ कर रहे हैं. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके और कोरोना से बचा जा सके.
पूर्णिया: कोविड-19 को लेकर जारी आदेशों का पालन, ज्यादातर लोगों ने किया घर में कलश स्थापना - Durga Puja
जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी को लेकर दुर्गा पूजा पर दिशा निर्देश जारी किया है. जिसको लेकर इस बार लोग कलश स्थापना अपने-अपने घरों में करते दिख रहे हैं.
दुर्गा पूजा को लेकर जारी दिशा निर्देश
बता दें कि इस बार दुर्गा पूजा में जिला प्रशासन ने यह कहा है कि जिन मंदिरों में स्थाई रूप से प्रतिमा स्थापित है. वहां पूजा तो होगी लेकिन भीड़ नहीं लगेगी और लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा. वहीं दूसरी ओर जिन जगहों पर प्रति साल भव्य पंडाल और भव्य प्रतिमा बनती थी, वहां इस बार नहीं बनेगी. उसी जगह पर सिर्फ कलश स्थापना किया जाएगा और पूजा होगी. वहीं पूर्णिया में होने वाले ठाकुरबारी में रावण वध इस बार नहीं होगा.
कानून का उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
वहीं सभी पंडालों और मंदिरों पर पूर्णिया प्रशासन की निगाह रहेगी. जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसी स्थिति में इस बार मंदिरों में लोग कम और अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.