पूर्णिया: सरकार द्वारा बार-बार कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि में बढ़ोतरी की जा रही है. प्रशासन लॉकडाउन को लेकर पूरी सख्ती बरत रहा है. मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन कई स्थानीय लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है.
बता दें कि कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन की तरफ से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की सख्त हिदायत दी जा रही है. कई जगहों पर 'रोको टोको' अभियान के तहत मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. लेकिन इसका असर जिले के कई लोगों पर पड़ता नहीं दिख रहा है. लोग जुर्माना भरकर भी बाहर बेवजह घूमने को तैयार हैं.
पुलिस ने बैरिकेडिंग कर की सघन चेकिंग
इसी कड़ी में प्रशासन रविवार को चौक चौराहे पर बैरिकेडिंग कर वाहन की सघन चेकिंग करते दिखी. साथ ही जो लोग बिना मास्क या हेलमेट के पकड़े गए उनसे जुर्माने की राशि वसूली गई. हेलमेट के लिए 500 से 1,000 रुपए तक की वसूली की गई. वहीं बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को 50 रुपये जुर्माना लगाया गया.