बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव- नीतीश कुमार ने शिक्षकों को हमेशा दिया धोखा, उनके भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव मंगलवार को नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को समर्थन देने कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा शिक्षकों को धोखा दिया है.

pappu yadav
पप्पू यादव

By

Published : Feb 26, 2020, 4:57 AM IST

कटिहार:जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को समर्थन देने कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों और माध्यमिक शिक्षकों से समझौता करे. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्तक करते हुए बताया कि प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की बर्खास्तगी का सपना ना देखें.

भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़
पप्पू यादव ने कहा कि उनकी नियोजित शिक्षकों के प्रति हमदर्दी है. नीतीश कुमार अहंकार में ना रहें. जो संविदा, नियोजित शिक्षकों की हिफाजत की बात करेगा, वही बिहार में राज करेगा. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने शिक्षकों को हमेशा धोखा दिया है. हमेशा चुनाव की राजनीति की है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया हैं और अभी भी उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पूर्णिया: अपनी मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना, मूल्यांकन कांपी का किया बहिष्कार

कॉपी मूल्यांकन कार्य ठप्प
बता दें बिहार में पिछले दस दिनों से समान काम समान वेतन की मांग को लेकर प्राथमिक नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. वहीं 25 फरवरी से शिक्षकों की इस लड़ाई में माध्यमिक और उच्च सेकेंडरी के शिक्षक भी हड़ताल पर चले गये हैं. जिससे विद्यालयों में पठन-पाठन का काम सहित कॉपी मूल्यांकन कार्य ठप्प हो गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details