बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव - ज्यादातर विधायक बिना शराब और शबाब के रह ही नहीं सकते - nitish kumar

पप्पू यादव ने कहा कि सभी नेता काम का बहाना बनाकर विदेश जाते हैं, लेकिन वहां ये कौन सा काम करते हैं इनसे पूछा जाए.

पप्पू यादव, पूर्व सांसद

By

Published : Jun 11, 2019, 11:28 AM IST

पूर्णियाः पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार के विधायकों के अश्लील वीडियो वायरल होने की घटना की कड़ी निंदा की है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि ज्यादातर नेता बिना शराब और शबाब के रह ही नहीं सकते. जब भी इनकी इच्छा होती है रंगरेलियां मनाने निकल पड़ते है.

'सुशासन बाबू के नेता का हाल यही है'
पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी क्या है, यह साफ तौर पर दिख रहा है. उनके अधिकांश विधायक बिना शराब और शबाब के रह ही नहीं सकते. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सुशासन बाबू के नेताओं का हाल क्या है?

बयान देते पूर्व सासंद पप्पू यादव

'नेता क्या करने जाते हैं विदेश'?
पूर्व सांसद ने कहा कि सभी नेता बोलते हैं कि काम से विदेश जाते हैं. तो उनसे पूछा जाए कि विदेश में भी सरकारी काम होता है क्या? सभी मौज मस्ती करने जाते हैं. इन सभी नेताओं की अगर जांच कराई जाए तो इनके शरीर से शराब के अंश की जानकारी जरूर मिलेगी.

क्या है मामला
मालूम हो कि बिहार के चार विधायकों का मणिपुर में लड़कियों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर इंफाल टाइम्स में खबर छपी थी. इसके बाद से ही बिहार के राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details