पूर्णियाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनता तक पहुंच बनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में जाप प्रमुख पप्पू यादव पूर्णिया स्थित अपने निजी आवास पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ व कोरोना जैसे कई दूसरे मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि अगर वे चुनाव जीते तो सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर सीमांचल में रामोजी जैसी फिल्म सिटी बनाएंगे.
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में फिल्म सिटी बनने से लोगों की प्रतिभा सामने आएगी और पलायन रूकेगा. उन्होंने बाढ़, कोरोना, लालफीताशाही, भ्रष्टाचार और अपराध जैसे मुद्दों को लेकर एक पर एक ताबड़तोड़ कई हमले सीएम नीतीश कुमार पर किए.
'बिहार में बदलाव की जरूरत'
पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर कहा कि 15 सालों में सुशासन की सरकार ने जनता को दर्द देने के सिवाए कुछ भी नहीं दिया. बाढ़ पर सरकार के फेल्योर मैनेजमेंट के कारण हर साल की तरह इस साल भी अपूर्णीय क्षति हुई है. लोग भुखमरी से मर रहे हैं.कोरोना पर काबू पाने में भी सरकार पूरी तरह विफल रही. अपराध और भ्रष्टाचार ने बिहार में जंगल राज कायम कर दिया है, जिसे रोकने के जनता को बिहार में बदलाव की जरूरत है.
सीएम पर भेदभाव का आरोप
मुख्यमंत्री पर दलितों व अति पिछड़ों के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम का बेहतर व स्वच्छ चेहरा उभरकर सामने आया है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान नीतीश कुमार से बेहतर विकल्प हैं इसका डर उन्हें सताने लगा है. यही वजह है कि सालों पहले मांझी, उदय नारायण चौधरी और अब श्याम रजक को नीतीश कुमार ने पार्टी से बेदखल कर दिया और अब वे चिराग को निशाना बना रहे हैं.
'विकसित राज्यों में गिना जाएगा बिहार'
पप्पू यादव ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बिहार को बतौर सीएम एक दलित चेहरे की जरूरत है. ऐसे में चिराग इसके सबसे बेहतर विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीमांचल और कोसी मुझ पर भरोसा दिखाता है तो रामोजी जैसी विशाल फिल्म सिटी बनाएंगे. साथ ही तीन साल के अंदर सीमांचल, कोसी व मिथिलांचल को विश्व हेरिटेज बनाएंगे. जाप सरंक्षक ने कहा कि बिहार विश्व के सबसे विकसित राज्यों में गिना जाएगा.