पूर्णिया:जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav Attack on BJP) मंगलवार को पूर्णियां पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्णियां कोर्ट स्थित निज निवास पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान पप्पू यादव ने गैरहिंदू मंसूरी के मंदिर के गर्भगृह में जाने के बाद तूल पकड़ते मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश को धार्मिक, जातीय और रूढ़िवादी ताकतों से बचाना है तो भारत को मोदी मुक्त करना होगा.
ये भी पढ़ें-महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जाप का राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पप्पू यादव का बीजेपी पर हमला: गैरहिंदू मंसूरी के मंदिर के गर्भगृह में जाने के मामले पर बीजेपी के हिंदू धर्म के अपमान वाले बयान को घेरते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में लोग विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात सुनना चाहते हैं. रोजगार के वादों की बात सुनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो धार्मिक और जातीय उन्माद पैदा कर राजनीति करते हैं, उन्हें जेल में भेजने की जरूरत है. पप्पू यादव ने कहा कि यदि हिंदुस्तान को बचाना है तो मोदी से मुक्ति लेनी होगी.
ADM केके सिंह को बर्खास्त करने की मांग: पटना में छात्रों पर हुई लाठीचार्ज पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि 90 फीसद शिक्षक नियोजित हैं. ऐसे नियोजित शिक्षकों को बहाल करने की जरूरत है. लाठीचार्ज से उपजी झंडा विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विपक्ष में बैठी भाजपा ने राष्ट्रीयध्वज के मुद्दे पर हाय तोबा मचा रखा है. यह भाजपा की बौखलाहट है. उन्होंने पटना में अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाने वाले एडीएम केके सिंह को बर्खास्त करने की भी मांग की.
"इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है. अभी ये लोग मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि उसको बर्खास्त करिए. तो हम मुख्यमंत्री जी से कहेंगे की इन लोगों की संपत्ती की जांच कराइए और इन लोगों को जेल में ठुंसिए. संजय जायसवाल के पास कितनी संपत्ती है और ये एमएलए मंत्री छूटे हैं, जो लोग उसकी पूरी संपत्ति पर जांच हो और इन लोग पर जांच हो और एफआईआर दर्ज हो. पहले ये लोग दलित को मंदिर में नहीं जाने देते थे. आदिवासी का इन लोगों ने इज्जत नहीं किया. बिहार में डेवलपमेंट की बात लोग सुनना चाहती है. लोग सुनन चाहते हैं कि 16 से 17 करोड़ नौकरी जो वादे किए थे, वो कब पूरी होगी. जो जातीय उन्माद फैलाता है उसको सीधा उठाकर जेल में बंद करिए."- पप्पू यादव, जाप प्रमुख
सीमांचल में आईटी पार्क स्थापित करना: पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दागी मंत्रियों से भाजपा का कुनबा भरा फूला है. अगर कोई नेता बीजेपी में शामिल हो जाए तो वह संत हो जाते हैं, दूसरी पार्टी में जाएं तो चोर. उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति सीमांचल में आईटी पार्क बसाना, महानंदा बांध के अधूरे सपने को पूरा करना है. जाप प्रमुख ने कबीर धर्मावलंबी के महान संत आचार्य धर्मस्वरूप साहेब का निधन को लेकर कहा कि उनके निधन से वे स्तब्ध हैं. संत गुरु उनके लिए पिता समान थे, जो सदैव उन्हें सींचते और सुंदर बनाते रहे. उन्होंने कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया.
ये भी पढ़ें-पप्पू ने छपरा में शराबकांड के पीड़ितों से की मुलाकात, दोषियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग