पूर्णिया:कोरोना समेत कई दूसरे मुद्दों को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव इन दिनों सरकार पर जमकर हमला बोलते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को पूर्णिया के अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान भी उनका अंदाज कुछ ऐसा ही दिखा. जहां, मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने केंद्र व राज्य सरकार को राहू-केतु और शनि ग्रह की सरकार बताई. साथ ही मौके पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को संजय बताकर सरकारी नीतियों का जमकर आलोचना किया.
कोरोड़ों के पैकेज के नाम पर लॉलीपॉप
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि सरकार और उनके अधिकारी कोरोना की लड़ाई में पूरी तरह फेल हुए हैं. सरकार करोड़ों के मनभावन लालीपॉप दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है. जबकि सरकार यह समझ लेना चाहिए कि अब बिहार जाग चुका है. उन्होंने कहा कि पैसे पर वोट खरीदना अब संभव नहीं होगा. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में वोट के जगह ठेंगा दिखाकर अपना जवाब देगी.
सेंटरों की बदहाली पर बरसे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को प्रदशों में मारने की सरकार की मंशा को जनता अच्छे से समझ चुकी है. जो काम सरकार नहीं कर सकी उसे जाप ने कर दिखाया. कोटा समेत दिल्ली जैसे प्रदशों से हमने सैकड़ों बसें चलवाकर कई प्रदेशों में फंसे स्टूडेंट्स व श्रमिकों को बिहार पहुंचाया है. जाप कार्यकर्ताओं ने जमीन बेचकर हजारों परिवारों को अनाज दिया. कोरोना संकट काल में पूरे बिहार समेत दिल्ली और राजस्थान (कोटा) जैसे प्रदशों में भी जाप का अभियान जारी रहा.