बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में कोरोना समेत दूसरे मुद्दों को लेकर सरकार पर बरसे पप्पू यादव - Corona infection issue

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि सरकार और उनके अधिकारी कोरोना की लड़ाई में पूरी तरह फेल हुए हैं. सरकार करोड़ों के मनभावन लालीपॉप दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव
जाप संरक्षक पप्पू यादव

By

Published : Jun 3, 2020, 5:07 PM IST

पूर्णिया:कोरोना समेत कई दूसरे मुद्दों को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव इन दिनों सरकार पर जमकर हमला बोलते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को पूर्णिया के अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान भी उनका अंदाज कुछ ऐसा ही दिखा. जहां, मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने केंद्र व राज्य सरकार को राहू-केतु और शनि ग्रह की सरकार बताई. साथ ही मौके पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को संजय बताकर सरकारी नीतियों का जमकर आलोचना किया.

कोरोड़ों के पैकेज के नाम पर लॉलीपॉप
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि सरकार और उनके अधिकारी कोरोना की लड़ाई में पूरी तरह फेल हुए हैं. सरकार करोड़ों के मनभावन लालीपॉप दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है. जबकि सरकार यह समझ लेना चाहिए कि अब बिहार जाग चुका है. उन्होंने कहा कि पैसे पर वोट खरीदना अब संभव नहीं होगा. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में वोट के जगह ठेंगा दिखाकर अपना जवाब देगी.

पप्पू यादव प्रेस कांफ्रेंस के दौरान

सेंटरों की बदहाली पर बरसे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को प्रदशों में मारने की सरकार की मंशा को जनता अच्छे से समझ चुकी है. जो काम सरकार नहीं कर सकी उसे जाप ने कर दिखाया. कोटा समेत दिल्ली जैसे प्रदशों से हमने सैकड़ों बसें चलवाकर कई प्रदेशों में फंसे स्टूडेंट्स व श्रमिकों को बिहार पहुंचाया है. जाप कार्यकर्ताओं ने जमीन बेचकर हजारों परिवारों को अनाज दिया. कोरोना संकट काल में पूरे बिहार समेत दिल्ली और राजस्थान (कोटा) जैसे प्रदशों में भी जाप का अभियान जारी रहा.

'मास्क-सैनिटाइजर की घोटाले वाली सरकार'
साथ ही मौके पर उन्होंने प्रदेश में चलाए जा रहे क्वारंटीन सेंटरों की बदहाली और श्रमिकों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया. सरकार पर हमलावर पप्पू यादव ने इस दौरान सरकार को मास्क और सैनिटाइजर वाली घोटाले की सरकार की संज्ञा तक दे डाली. वहीं, इस दौरान पप्पू यादव क्राइम समेत कई दूसरे मुद्दों पर भी सरकार को जमकर घेरा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'दुशासन का टैग लगाए सरकार'
पप्पू यादव ने बीते कुछ दिनों में बढ़ी आपराधिक वारदातें और हत्या से जुड़ी घटनाओं पर बोलते हुए कहा कि खुद पर सुशासन का टैग लगाने वाली सरकार अपराध पर काबू पाने में पूरी तरह असफल है. फिर चाहे वह पटना सिटी हो या गोपालगंज, अपराधी घर में घुसकर घटना को अंजाम देने के बावजूद खुले घूम रहे हैं. लिहाजा सरकार को सुशासन के बजाए अब दुशासन का टैग लगाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details