बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रूपेश सिंह हत्याकांड: पप्पू यादव ने कटिहार डीएम और स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत पर लगाए संगीन आरोप - pappu yadav blamed purnia dm

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जब विदेश दौरे पर गए. उस समय उनके साथ 6 जूनियर कर्मी भी सरकारी कोष से विदेश गए. उसमें से एक लड़की के साथ प्रत्यय अमृत का फोटो भी पप्पू यादव ने जारी किया है.

murder caserupesh singh murder case
rupesh singh murder case

By

Published : Jan 18, 2021, 4:44 PM IST

पूर्णिया:जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में आईएएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बार उनके निशाने पर सत्तापक्ष या विपक्ष नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत और कटिहार डीएम कंबल तनुज हैं.

दरअसल, एक महिला कर्मी के साथ उनकी तस्वीर पेश करते हुए पप्पू यादव ने सरकारी राजस्व से फॉरेन टूर करने और एक महिला कर्मी को फायदा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है. रूपेश हत्याकांड से जुड़े एक बयान में भी उन्होंने स्वास्थ्य सचिव और सत्तापक्ष के हाई प्रोफाइल नेताओं पर समूचे प्रकरण में संलिप्तता का संगीन आरोप लगाया है.

पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

सवालों के घेरों में स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जब विदेश दौरे पर गए. उस समय उनके साथ 6 जूनियर कर्मी भी सरकारी कोष से विदेश गए. उसमें से एक लड़की के साथ प्रत्यय अमृत का फोटो भी पप्पू यादव ने जारी किया है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार के पैसे से कोई आईएएस अपने साथ लड़कियों को लेकर विदेश यात्रा पर गए.

पप्पू यादव ने कटिहार के डीएम कंबल तनुज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. डीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कटिहार के वर्तमान डीएम कंबल तनुज ने 400 से अधिक लोगों को अवैध तरीके से लाइसेंस बांटे हैं. इसके बदले सभी से 5 लाख रुपए वसूले गए.

ये भी पढ़ें:VIDEO: जानें नामांकन दाखिल करने के बाद शाहनवाज हुसैन, मुकेश सहनी और नीतीश कुमार ने क्या कहा

'रूपेश हत्याकांडमें कई बड़े अधिकारियों और नेताओं का हाथ हो सकता है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. बड़े लोगों की हत्या होती है, तो बड़े-बड़े नेता उनके दरवाजे पर जाते हैं. लेकिन छोटे लोगों की हत्या होती है, तो उन्हें देखने कोई नहीं देखने जाता. प्रत्यय अमृत और रूपेश का संबंध काफी घनिष्ठ रहा है': पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

ABOUT THE AUTHOR

...view details