पूर्णिया:जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में आईएएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बार उनके निशाने पर सत्तापक्ष या विपक्ष नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत और कटिहार डीएम कंबल तनुज हैं.
दरअसल, एक महिला कर्मी के साथ उनकी तस्वीर पेश करते हुए पप्पू यादव ने सरकारी राजस्व से फॉरेन टूर करने और एक महिला कर्मी को फायदा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है. रूपेश हत्याकांड से जुड़े एक बयान में भी उन्होंने स्वास्थ्य सचिव और सत्तापक्ष के हाई प्रोफाइल नेताओं पर समूचे प्रकरण में संलिप्तता का संगीन आरोप लगाया है.
सवालों के घेरों में स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जब विदेश दौरे पर गए. उस समय उनके साथ 6 जूनियर कर्मी भी सरकारी कोष से विदेश गए. उसमें से एक लड़की के साथ प्रत्यय अमृत का फोटो भी पप्पू यादव ने जारी किया है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार के पैसे से कोई आईएएस अपने साथ लड़कियों को लेकर विदेश यात्रा पर गए.