पूर्णिया: जिले में इकबाल फाउंडेशन की ओर से सीएए और एनआरसी को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी और अमित साह पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार से ही आजादी की दूसरी लड़ाई शुरू की जाएगी.
पूर्णिया में बोले पप्पू यादव- बिहार से शुरू होगी आजादी की दूसरी लड़ाई - रंगभूमि मैदान पूर्णिया
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार ने खुद ठाना है कि देश की आजादी की लड़ाई कहीं और से नहीं बिहार से ही चलेगी. यह बड़ी आजादी की लड़ाई है यहां दूसरा जिन्ना अब नहीं चलेगा.
पप्पू यादव ने बीजेपी पर किया हमला
जिले में मंगलवार को रंगभूमि मैदान के रैली में पप्पू यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह झारखंड में बीजेपी की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति में नफरत पैदा की गई और सूबे को बांटने का प्रयास किया जा रहा था. जनता ने सत्ता से बेदखल कर बीजेपी को सबक सीखा दिया है. उन्होंने कहा कि अब बारी बिहार और दिल्ली की है. अब बीजेपी एनआरसी के नाम पर देश को ना जलाए और ना ही मजहब के आधार पर सियासत करे.
'यहां दूसरा जिन्ना नहीं होने देंगे'
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार ने खुद ठाना है कि देश की आजादी की लड़ाई कहीं और से नहीं बिहार से ही चलेगी. यह बड़ी आजादी की लड़ाई है. यहां दूसरा जिन्ना अब नहीं चलेगा. बता दें कि इस रैली में इकबाल फाउंडेशन के चेयरमैन नियाज अहमद, कांग्रेस अध्यक्ष इंदु सिन्हा, सुमित सिंहा और एजाज अहमद भी मौजूद रहे.