पूर्णिया: जिले में एक चित्रकार ने अपनी बनायी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बाद जारी लॉकडाउन से होने वाले फायदे और नुकसान को चित्रकार अपनी चित्रकारी से बाखूबी बयां कर रहे हैं. जिले के नामी चित्रकारों में मशहूर गुलू दा के लिए ये पहला मौका नहीं है, जब समाजिक जागरूकता को लेकर वो अपना ब्रश कैनवास पर चला रहे हो. इससे पहले भी गुलू ने बाढ़ जैसी आपदा की त्रासदी में भी रंगों से लोगों को संयम बरतने का संदेश दिया है.
पूर्णिया के रजनी चौक के रहने वाला गुलू दा कोरोना जैसी जानलेवा महामारी को लेकर पेंटिंग बना रहे हैं. लॉकडाउन 2 का पालन करने के लिए गुलू अपनी पेंटिंग से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. गुलू ने एक शानदार पेंटिंग बनाते हुए दर्शाया कि लॉक डाउन में हमें घर मे रहना है, जिससे इस महामारी से हम या हमारा परिवार बच सकता है.