बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: परमान नदी की जद में बायसी प्रखंड, पानी से लबालब हुआ पूरा इलाका

पूर्णिया के बायसी प्रखंड में परमान नदी ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. यहां एक बार फिर से 2017 जैसे हालाल देखने को मिल रहे हैं. बायसी अनुमंडल कार्यालय के ऊपर से देखने पर पूरा बायसी शहर परमान नदी के पानी में डूबा नजर आ रहा है. बढ़ते जलस्तर के कारण लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं.

बाढ़

By

Published : Jul 18, 2019, 12:11 PM IST

पूर्णिया:जिले के बायसी प्रखंड में बाढ़ का पानी जिला मुख्यालय तक आ पहुंचा है. लगातार बढ़ रहा परमान नदी का पानी जिला मुख्यालय स्थित भवनों में घुस आया है. कई सरकारी दफ्तरों में घुटने तक पानी भरा हुआ है. सड़क किनारे बसे घर, स्कूल, मस्जिद, मदरसे, बायसी पीएचसी, बीइओ कार्यालय और पावर स्टेशनों तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है.

बायसी में परमान नदी का सैलाब

2017 जैसे सैलाब के भय से पलायन कर रहे लोग
अगस्त 2017 में परमान नदी ने बायसी में प्रलय के हालात पैदा कर दी थी. इस बार जुलाई में हीं नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण 2017 के बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. परमान, महानंदा और कनकई नदी से घिरे बायसी में पानी का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है. महानंदा और कनकई की लहरों में कमी देखने को मिली है. लेकिन, परमान के बढ़ते जलस्तर के बाद लोग अपने सामान के साथ तेजी से पलायन करते दिख रहे हैं.

स्कूल के अंदर घुसा पानी

PHC और पावर सब स्टेशन भी पानी-पानी
बायसी अनुमंडल कार्यालय के ऊपर से देखने पर पूरा बायसी शहर परमान नदी के पानी में डूबा नजर आ रहा है. कार्यालय के बाईं ओर स्थित बायसी पीएचसी से लेकर दाईं ओर स्थित पावर सब स्टेशन तक पानी से लबालब भरा हुआ है. जिला मुख्यालय के सामने बसे इलाके भी जल में समाधि ले चुके हैं. परमान नदी का पानी बायसी पुलिस स्टेशन के सामने बसे इलाकों में भी पहुंच गया है.

बाढ़ के भय से पलायन करते लोग

सरकारी कर्मचारियों के चैम्बरों में लटके ताले
बायसी बीएओ कार्यालय और टीचर ट्रेनिंग सेंटर सहित दूसरे सरकारी दफ्तरों में जाने के लिए कर्मचारियों को कमर तक पानी में प्रवेश करना पड़ता है. ऐसे में कई कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं. सभी के चैंबरों में ताले लटके हुए हैं. मुस्लिम बहुल इलाके अमौर और बैसा के भी हालात ऐसे हीं हैं. सभी सरकारी स्कूलों में आपातकालीन छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details