पूर्णिया: सरकारी कार्यों के निबटारे में तेजी लाने, सिस्टम को पारदर्शी बनाने और ट्रेजरी विभाग से जुड़े रुपयों के लेनदेन के लिए ऑनलाइन सेवा प्रारंभ हो रही है. इसकी शुरूआत एक अप्रैल से हो जाएगी.
इसके तहत कोषागार पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी विभागों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस बाबत जिले के डीडीसी रमाशंकर ने बताया कि ट्रेजरी से जुड़े कार्य ऑनलाइन होने से चेकर, मेकर, अप्रूवर से जुड़े सभी कार्य पेपरलेस होगा.
एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन वेतन का भुगतान होगा ऑनलाइन
चाहे व कर्मचारी का वेतन हो या संवेदक का भुगतान या फिर योजनाओं की राशि का वितरण हो सभी कार्य कंप्यूटर सिस्टम से पूरे किए जाएंगे. इससे सिस्टम भी पारदर्शी बना रहेगा.
धांधली पर लगेगा रोक
वहीं, वित्त पदाधिकारी ने ऑनलाइन सेवा के फायदे गिनाते हुए बताया कि इससे पेमेंट की धांधली पर लगाम लगेगा. ट्रेजरी से जुड़े लेनदेन के कार्य पहले की तरह चेक न देकर ऑनलाइन पमेंट किये जाने से वित्तीय गड़बड़ियों पर रोक लगेगा. ऑनलाइन सेवा के तहत आरटीजीएस के माध्यम से रुपये सीधे खाते में जायेगा.
कार्यों के निबटारे में आएगी तेजी
इसके अतिरिक्त ट्रेजरी से जुड़े कार्य ऑनलाइन किये जाने से राज्य के सभी जिले इसके सभी ब्लॉक के लेनदेन व भुगतान से जुड़े कार्यों के निबटारे में तेजी आएगी. एफिशिएंसी, एक्यूरेसी, अकॉउंटीबलिटी के तहत यह जानना भी अब आसान हो जाएगा कि सामान्य लाभुक, छात्रवृत्ति पाए जाने वाली छात्र- छात्राओं को दिजाने वाली योजना की राशि कहां लंबित है और वह कब प्राप्त की जा सकेगी.