बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - crime in bihar

पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड के भवानीपुर बाजार में 6 की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया. तमंचे से लैश सभी अपराधी नकाबपोश बताए जा रहे हैं.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Dec 1, 2020, 3:10 PM IST

पूर्णिया: जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

एक शख्स को मारी गई गोली
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया मृतक चंदन भवानीपुर के आदमपुर में किराने की दुकान में काम करता था. रोज की तरह देर रात दुकान बंद कर अपने मालिक के घर रुपये पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाये तीन अपराधी चंदन को घेर लिये. इसके बाद रुपये छीनने की कोशिश करने लगे. वहीं, चंदन की ओर से विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और रुपये की थैली लेकर फरार हो गए.

सबूत मिटाने के लिए मारी गोली
मृतक के भाई ने बताया कि मृतक सभी अपराधियों को पहचानता था और सबूत मिटाने के लिए उन्होंने चंदन को गोली मारी है. जिससे चंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी भवानीपुर थाने को दे दी गई है. भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details