पूर्णिया: मधुबनी पीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बावन बीघा के समीप खेत में काम कर रहे मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई. मृतक की पहचान केके नगर थाना क्षेत्र के प्रसादपुर निवासी नारायण महतो के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. खेत के मालिक ने मृतक के परिजन को सहयोग के रूप में ढाई लाख रुपए का चेक दिया है.
मृतक के पिता कपिल महतो ने बताया उनका बेटा नारायण महतो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. रोज की तरह आज सुबह भी काम करने के लिए अपने घर से पूर्णिया पहुंचा था. जहां काम करने के दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.