पूर्णिया:मरंगा थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां सीसिया गांव के पास NH31 पर बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई.
पूर्णिया: बाइक और पिकअप की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत - NH 31पर हादसा
पूर्णिया में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मरंगा थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक और पिकअप की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
तेज रफ्तार का कहर बना मौत का कारण
मृतक की पहचान कटिहार जिला के खेरिया गांव के गुड्डू पासवान के रुप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि मृतक गुड्डू पासवान बाइक से खेरिया अपने घर से बाइक से चैथरीया पीर निकला था. जैसे ही NH31 सिरसिया गांव के पास पहुंचा कटिहार से पूर्णिया की ओर आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे गुड्डू पासवान पूरी तरह जख्मी हो गया.
ड्राइवर गाड़ी लेकर हुआ फरार
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. जहां गुड्डू को मृत देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक के भाई अनिल ने बताया कि वह बाइक के पीछे-पीछे साइकिल से था. घटना के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.