बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत - ट्रक ने ठोकर मार दी

कमलेश अपने घर खमेला से अपने ससुराल आया हुआ था. ससुराल से वापस जाते समय कमलेश बस पकड़ने के लिए जब सड़क पार कर रहा था, उसी समय पीछे से आ रही ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही कमलेश की मौत हो गई.

purnia
purnia

By

Published : Jan 30, 2020, 4:54 PM IST

पूर्णियाः जिले के डगरुआ थाना के बेलगछि चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अमौर थाना के खमेला गांव निवासी कमलेश शर्मा के रूप में हुई है.

ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि कमलेश अपने घर खमेला से अपने ससुराल आया हुआ था. ससुराल से वापस जाते समय कमलेश बस पकड़ने के लिए जब सड़क पार कर रहा था, उसी समय पीछे से आ रही ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही कमलेश की मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया है. मृतक कमलेश के तीन बच्चे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details