पूर्णिया :हाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति ठेले पर फल बेचने का काम करता था. स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया.
स्थानीय ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं एक बुजुर्ग ट्रक के नीचे फंसकर घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुजुर्ग का दोनों पैर पूरी तरह जख्मी है. मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.