बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः अलाव की आग से जलकर दिव्यांग की मौत - Divyang News

जिले के बायसी थाना क्षेत्र के महेशभट्टा बैरियर गांव में अलाव ताप रहे दिव्यांग व्याक्ति की जलकर मौत हो गई. दिव्यांग व्याक्ति ने मच्छर भगाने के लिए चारपाई के पास अलाव जलाया था. जिससे अलाव की लपटें उसके पुआल के बिछावन में पकड़ ली और दिव्यांग व्याक्ति बुरी तरह जल गया.

अलाव की आग से जलकर दिव्यांग मौत
अलाव की आग से जलकर दिव्यांग मौत

By

Published : Jan 2, 2021, 4:07 PM IST

पूर्णियाः जिले के बायसी थाना क्षेत्र के महेशभट्टा बैरियर गांव में अलाव ताप रहे दिव्यांग की आग से जलकर मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय नेपाली ऋषि के रूप में हुई है. हादसे के पहले व्याक्ति ने मच्छर भगाने के लिए चारपाई के पास अलाव जलाया था. लेकिन वही आग काल बन गई और पुआल में आग फैल गई. जिसकी चपेट में आने से दिव्यांग युवक की मौत हो गई.

मच्छर भगाने के लिए जलाया था अलाव
मृतक के भाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नेपाली ऋषि जो शरीर से दिव्यांग थे. शुक्रवार को घर में अकेले थे. नेपाली ऋषि ने मच्छर भगाने के लिए चारपाई के पास अलाव जलाया था. जिस कारण अलाव की आग उनके पुवाल के बिछावन में पकड़ ली. जिससे वह पूरी तरह जल गए. घटनास्थल पर ही दिव्यांग की मौत हो गई.

अलाव की आग से जलकर दिव्यांग मौत

घटना के वक्त घर में अकेला था मृतक

साथ ही मृतक के भाई ने बाताय कि घटना के समय घर के सभी लोग बाजार गए थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details