पूर्णिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर मकई के खेत में शव को फेंक दिया गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा दिया है. पुलिस ने रघुवीर सिंह के साथ खेत में काम करने वाले दो मजदूरों को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
पूर्णिया: खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद, गला काटकर की गई हत्या, दो लोगों से पूछताछ जारी - पूर्णिया में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर रानी पतरा निवासी रघुवीर सिंह की गला काटकर हत्या कर दी गई. मकई की खेत से रघुवीर सिंह का शव बरामद किया गया.
खेत में मिला शव
बता दें कि मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर रानी पतरा निवासी रघुवीर सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि रघुवीर सिंह अपने खेत में दो मजदूरों के साथ काम कर रहे थे. जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. पास के खेत में रघुवीर का शव मिला.
पुलिस हिरासत में दो लोग
परिजनों ने बताया कि रघुवीर सिंह की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई है. साथ काम कर रहे दो युवकों को शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.