बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत - सड़क हादसा

अमौर थाना क्षेत्र में दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

एक की मौत
एक की मौत

By

Published : May 15, 2021, 3:34 PM IST

पूर्णिया: अमौर थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना में मृतक की पहचान अमौर निवासी आलमगीर के रूप में की गई है. बता दें कि आलमगीर बाजार से सामान खरीदकर घर वापस लौट रहा था.

इसे भी पढ़ें:बेगूसराय: रोलर की टक्कर से युवक की मौत

बाइक की टक्कर से मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि आलमगीर अपने घर से बाजार सामान खरीदने के लिए गया हुआ था. सामान खरीदकर वह घर वापस लौट रहा था. जैसे ही वह बड़ी ईदगाह के पास पहुंचा विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक ने आलमगीर के बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे आलमगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:भोजपुर: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी और बेटा घायल

परिजनों के बीच पसरा मातम
घटना में दूसरा बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया है. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद आलमगीर के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details