पूर्णिया: जिला के डगरूआ थाना के टेलनिहा गांव के 35 वर्षीय प्रकाश ऋषि की सड़क हादसे में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि प्रकाश अपने मौसेरे भाई के बेटे की छठी में किशनगंज के खगजाना गांव गया था. वापस लौटने के दौरान काली ढावा पुल के पास यह घटना घटी.
क्या है पूरा मामला?
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात छठी का भोज खाकर वापस आने के क्रम में एक अज्ञात वाहन से प्रकाश की बाइक में टक्कर लग गई, जिससे युवक बाइक सहित पुल के नीचे गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं.