बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: भोज खाकर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - बाइक में टक्कर

पूर्णिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के कपड़ों से कागजात निकालकर उसकी पहचान की और परिजनों को घटना की सूचना दी.

purnia
मौत

By

Published : Dec 13, 2019, 1:44 PM IST

पूर्णिया: जिला के डगरूआ थाना के टेलनिहा गांव के 35 वर्षीय प्रकाश ऋषि की सड़क हादसे में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि प्रकाश अपने मौसेरे भाई के बेटे की छठी में किशनगंज के खगजाना गांव गया था. वापस लौटने के दौरान काली ढावा पुल के पास यह घटना घटी.

क्या है पूरा मामला?
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात छठी का भोज खाकर वापस आने के क्रम में एक अज्ञात वाहन से प्रकाश की बाइक में टक्कर लग गई, जिससे युवक बाइक सहित पुल के नीचे गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं.

सड़क हादसे में मौत

कार्रवाई में जुटी पुलिस
सुबह जब लोगों ने पुल के नीचे शव पड़ा हुआ देखा, तो इस बात की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक के कपड़ों से निकले कागजात से उसकी पहचान की और परिवार वालों को घटना की सूचना दी.

यह भी पढ़ें-औरंगाबाद: 7 दिनों से लापता छात्र का शव बरामद, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details