पूर्णिया:पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के बुर्जा गोला गांव में उस समय मातम पसर गया जब एक घर से बेटे की बारात की जगह पिता की अर्थी (Groom Father Dies In Road Accident In Purnea) निकली. दरअसर पिताजी रामचंद्र ऋषि अपने बेटे की शादी की शॉपिंग करने गए थे. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत (One Died In Road Accident In Purnea) हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
पढ़ें- नालंदा में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि, उसके छोटे भाई की बारात निकलने वाली थी. पिताजी रामचंद्र ऋषि शादी की मार्केटिंग करने के लिए घर से बाजार निकले थे. लेकिन तभी यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मृतक के परिजन को दी गई. जैसे ही पिता की मौत की खबर मिली खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
पढ़ें- बेगूसराय में ऑटो की टक्कर से बच्चे की मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम