पूर्णिया: कसवा थाना क्षेत्र के काठ पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक अपनी नानी के यहां से लौट रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूर्णिया: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती - one died in raod accident
पूर्णिया में अज्ञान वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि मोहम्मद कमर अपने ननिहाल अररिया जिला गया हुआ था. अररिया से वापस पूर्णिया घर लौटने के क्रम में कसवा थाना क्षेत्र के काठ पुल के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. इससे मोहम्मद कमर की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं, साथ में बैठे बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल का इलाज पूर्णिया के प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. मृतक मोहम्मद कमर पूर्णिया में प्रिंटिंग प्रेस चलाता था. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परजिनों में कोहराम मच गया. बहरहाल, आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस वाहन और वाहन चालक की तफ्तीश में जुट गई है.