बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बाइक और ट्रक की टक्कर में एक शख्स की मौत - पूर्णिया बायसी की खबर

पूर्णिया में बाइक और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी बवाल काटा.

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

By

Published : Aug 10, 2020, 5:17 PM IST

पूर्णिया(बायसी):जिले के बायसी थाना क्षेत्र के फकी चौक के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बैरिया निवासी मोहम्मद हसीब(37) के रूप में हुई. मौत के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि दुर्घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि मृतक मोहम्मद हसीब बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव से घरेलू सामान लाने के लिए बायसी बाजार जा रहा था. जैसे ही वह फकी चौक पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

आए दिन होती है दुर्घटनाएं
बता दें कि जिस जगह पर घटना घटी है, वहां आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं. जिसकी वजह लोगों की लापरवाही बताई जाती है. दरअसल बैरिया गांव से निकलने वाली सड़क फकी चौक के पास एनएच से जुड़ती है. लोग हाईवे पर चढ़ते समय अगल-बगल नहीं देखते हैं. जिस वजह से इस तरह के हादसे घटित होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details