पूर्णियाःजिले के वाइसी इलाके में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना वाइसी थाना क्षेत्र के जनता चौक के पास की है. मृतक की पहचान रौटा निवासी अनवर के रूप में हुई है.
पूर्णियाः नये साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - रौटा
वाइसी थाना क्षेत्र के जनता चौक के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों नए साल का जश्न मनाने बाइक से रौटा से पूर्णिया गए था. जहां से वापस लौटने के क्रम में यह घटना हो गई.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
मृतक के परिजन ने बताया कि अनवर अपने एक दोस्त के साथ नए साल का जश्न मनाने बाइक से रौटा से पूर्णिया गया था. वहां से वापस लौटने के क्रम में वे लोग सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. जिससे अनवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त बुरी तरह घायल हो गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अनवर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.