पूर्णिया:पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ. यहां ऑटो और मैजिक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के राजवेली विश्वासपुर के पास घटी है. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया गया कि ऑटो बेलगाछी से सवारी लेकर पूर्णिया आ रही थी.
सड़क हादसे में पोस्टमास्टर की मौत: मृतक की पहचान बेलगछी पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के रूप में कार्यरत धीरेंद्र राम के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों गाड़ियों को भी अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई. पुलिस ने अस्पताल में घायलों का हालचाल भी जाना.
मृतक के बेटे का बयान:घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र उपेंद्र राम ने बताया कि उसके पिता अपने घर से ऑटो पर सवार होकर डाक लेने के लिए गुलाबबाग जा रहे थे. जैसे ही ऑटो राजवेली विश्वास पुर के समीप पहुंची, तो तेज रफ्तार से आ रही मैजिक गाड़ी की ऑटो से टक्कर हो गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ.