बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में टूटा तेज रफ्तार का कहर, ऑटो और मैजिक की भीषण टक्कर में एक की मौत, 7 घायल - ऑटो और मैजिक की टक्कर

Road Accident In Purnea: पूर्णिया में तेज रफ्तार ऑटो और मैजिक वाहन में हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत गई. घटना में 7 अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 9:10 AM IST

पूर्णिया:पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ. यहां ऑटो और मैजिक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के राजवेली विश्वासपुर के पास घटी है. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया गया कि ऑटो बेलगाछी से सवारी लेकर पूर्णिया आ रही थी.

सड़क हादसे में पोस्टमास्टर की मौत: मृतक की पहचान बेलगछी पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के रूप में कार्यरत धीरेंद्र राम के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों गाड़ियों को भी अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई. पुलिस ने अस्पताल में घायलों का हालचाल भी जाना.

मृतक के बेटे का बयान:घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र उपेंद्र राम ने बताया कि उसके पिता अपने घर से ऑटो पर सवार होकर डाक लेने के लिए गुलाबबाग जा रहे थे. जैसे ही ऑटो राजवेली विश्वास पुर के समीप पहुंची, तो तेज रफ्तार से आ रही मैजिक गाड़ी की ऑटो से टक्कर हो गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ.

"पापा ऑटो से डाक लेने गुलाबबाग जा रहे थे. ऑटो राजवेली विश्वासपुर पहुंची तो वहां तेज रफ्तार मैजिक ने टक्कर मार दी. घटना में पापा की मौत हो गई."- उपेंद्र राम, मृतक का बेटा

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि 7 में से 2 घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बहरहाल देखा जाए तो तेज रफ्तार का कहर बिहार में लगातार देखने को मिल रहा है. तेज रफ्तार की वजह से कई लोगों की जान चली जा रही है, इसके बावजूद पुलिस प्रशासन और लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें:नालंदा में दो हाइवा की टक्कर, 20 फीट खाई में गिरा दोनों वाहन, आग से जिंदा जला चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details