बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Road Accident: ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, 9 लोग बुरी तरह घायल - पूर्णिया में ऑटो और बाइक की टक्कर

पूर्णिया में ऑटो और बाइक की टक्कर में कई लोग घायल हो गए वहीं एक युवक की इस हादसे में मौत हो गई. घटना कसबा थाना क्षेत्र के नवीन नगर के पास की है, जहां तेज रफ्तार वाहन ने कहर बरपाया है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में ऑटो और बाइक की टक्कर में कई लोग घायल
पूर्णिया में ऑटो और बाइक की टक्कर में कई लोग घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 7:22 AM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में तेज रफ्तार ऑटो और बाइक मेंआमने-सामने की टक्करहो गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, वहीं 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ऑटो पर सवार सभी लोग पूर्णिया से कसबा जा रहे थे, जबकि बाइकसवार अररिया से पूर्णिया की ओर आ रहा था. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःBihar Road Accident : पूर्णिया सड़क हादसे में 4 की मौत, 7 घायल.. अनियंत्रित बस ने यात्रियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर

ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत: बताया जाता है कि ऑटो चालक की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी है. ऑटो और बाइक की आमने -सामने की इस टक्कर में बाइकसवार युवक की मौत हो गई है जबकि ऑटो पर सवार 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के नवीन नगर के समीप घटी है, सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

कई लोगों की स्थिति नाजुकःघटना के बाद इलाज कराने आए लोगों की अस्पताल में चीख चिल्लाहट मची हुई थी. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कोहराम मचा था. वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फर्स्ट ऐड कर जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय मोहम्मद शाहिद ने बताया कि

"ऑटो और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हुई है. ऑटो पर सवार लोग बुरी तरह घायल हैं सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ लोग ज्यादा घायल हैं. ऑटो पूर्णिया से कसबा जा रहा था और बाइक सवार अररिया से पूर्णिया की ओर आ रहा था, तभी ये हादसा हुआ है"- मोहम्मद शाहिद, स्थानीय

Last Updated : Sep 19, 2023, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details