बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बाइक सवार पर भारी पड़ी रफ्तार, एक की मौत, दूसरा लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग - भवानीपुर-धमदाहा

एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

purnia
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Mar 22, 2021, 12:39 PM IST

पूर्णिया: जिले के धमदाहा प्रखंड के भवानीपुर-धमदाहा सीमा रेखा के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दुर्घटना में बाइक सवार युवक की जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम तारकिशोर और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे पूर्णिया, RTPCR लैब और ब्लड बैंक का किया उद्घाटन

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
मृतक की पहचान बिहारीगंज के कठोतिया निवासी पप्पू ऋषि के रूप में हुई है. दूसरे युवक की पहचान अमित ऋषि के रूप में की गयी है. वह किशनपुर बलुआ पंचायत का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, धमदाहा प्रखंड के किशनपुर बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 3 के नर दहिया गांव का रहने वाले 21 वर्षीय अमित ऋषि अपने फुफेरे भाई के साथ भवानीपुर से शादी समारोह का सामान लेकर वापस लौट रहे थे. तभी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. जिससे पप्पू ऋषि का मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अमित ऋषि का फुफेरा भाई बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: तालाब से अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

बजनी थी शहनाई, पसर गया मातम
जिस घर में शहनाई गूंजनी थी, वहां मातम पसर गया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं, धमदाहा थाना प्रभारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि आज एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. जबकि दूसरे को नाजुक स्थिति में धमदाहा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details