पूर्णियाः पॉलीटेक्निक स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में गुरुवार को एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया. जहां प्रदेशों से लौटे सैकड़ों स्किल्ड युवाओं को जिला प्रशासन के सहयोग से रोजगार के अवसर प्रदान किए गए. इस दौरान विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट पाने वाले युवाओं को डीएम राहुल कुमार ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
श्रम संसाधन विभाग ने लगाया कैंप
कार्यक्रम का आयोजन श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय की ओर से किया गया. जिसका विधिवत उदघाटन डीएम राहुल कुमार ने किया. इस बाबत डीएम राहुल कुमार ने विषयवार संबोधन रखते हुए युवाओं का हौसला बढ़ाया. इसके बाद जॉब पाने वाले चयनित युवाओं को रोजगार सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.