पूर्णिया: गुरुवार को जिले में बिजली के गिरने से कसबा प्रखंड के भमरा लगना गांव में नदी किनारे खेल रहे एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालात बेहद नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद भमरा में सन्नाटा पसरा है.
एक बच्चे की मौत
इस घटना में मो.तूफान की मौत हो गयी है. जो महज 12 वर्ष का था. वहीं तीन घायलों में सबाव, साजिन और नाजिर शामिल है. मृतक के पिता ने बताया कि सभी बच्चे भमरा स्थित नदी किनारे खेलने गए थे. उसके कुछ ही देर बाद ग्रामीण उनके पास पहुंचे और बिजली गिरने की सूचना दी. जिसके बाद वो भागते हुए नदी किनारे खेल रहे बच्चों के पास गए. जहां सभी बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़े थे.